ईडी ने चैतन्य बघेल के खिलाफ दायर किया 7,039 पन्नों का आरोप पत्र,2161 करोड़ के लेनदेन का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल सहित कई अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7,039 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी है, जिसमें करीब 2161 करोड़ रुपये का लेन-देन शामिल होने का आरोप है।
ईडी ने स्थानीय अदालत में यह आरोप पत्र दायर किया है, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार आरोप पत्र में लगभग 1,000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का भी उल्लेख है। इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि चैतन्य बघेल ने इस मनी लॉन्ड्रिंग में 18.5 करोड़ रुपये का उपयोग किया था।