तेज रफ़्तार ट्रक ने मवेशियों के झुंड को कुचला, हादसे में 8 गायों की मौत

बिलासपुर। मंगलवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने तीन गायों की झुंड को कुचल दिया। इस हादसे में 8 गायों की मौत हो गई। वहीं, गर्भवती गाय का पेट फट गया और उसके बछड़ा बाहर निकल गया। घटना में उसकी भी जान चली गई। हादसे के बाद गुस्साए गौ सेवकों ने जमकर हंगामा मचाया और चक्काजाम कर दिया। हालांकि, पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हो गया घटना रतनपुर रोड स्थित गतौरी के पास की है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरी स्थित सीमा फ्यूल्स के पास बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में मवेशियों की झुंड बैठी थी। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मवेशियों को कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस हादसे में ट्रक के पहिए के नीचे आकर गायों की मौत हो गई। वहीं, कुछ गाय घायल होकर तड़पती रही। घटना की जानकारी मिलते ही गौ सेवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा तब पता चला कि एक गर्भवती गाय के पेट से बछड़ा बाहर निकल गया था। मौके पर 8 गायों की लाशें पड़ी थी, जिसे देखकर उन्होंने आक्रोश जताया।