समय पर नहीं होगी मानसून की वापसी, बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम, जारी रहेगी बारिश

रायपुर/दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि इस साल समय पर मॉनसून की वापसी नहीं हो सकेगी क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया मौसमी सिस्टम बन रहा है। IMD ने कहा इसकी वजह से न सिर्फ नया तूफान आ सकता है बल्कि महाराष्ट्र से लेकर मध्य भारत के कई हिस्सों और पूर्वी भारत में बारिश का लंबा दौर फिर से शुरू हो सकता है। इस वजह से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी में भी देरी हो सकती है। अमूमन 15 सितंबर से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी होने लगती है। IMD ने यह भी कहा है कि इस मौसमी सिस्टम की वजह से अगले हफ्ते कई राज्यों में बारिश का दौर फिर से देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से दशहरा और नवरात्र का उमंग फीका पड़ सकता है। IMD ने पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में अगले सप्ताह भारी बारिश की संभावना भी जताई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को जारी नए विस्तारित पूर्वानुमान में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच एक बार फिर से बारिश का दौर जारी के संकेत दिए हैं। IMD ने कहा है कि नए मौसमी सिस्टम की वजह से मध्य भारत और यहाँ तक कि उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। IMD के एक वरिष्ठ अधिकारी ने TOI से कहा कि अगले सप्ताह मध्य और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत खासकर ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक और उत्तर-पश्चिम तथा पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। बता दें कि अगले हफ्ते के पहले ही दिन से नवरात्र और दशहरा उत्सव शुरू हो रहा है, जो दो अक्टूबर को विजयादशमी के साथ संपन्न होगा लेकिन इस दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से दशहरा का उमंग और उल्लास फीका पड़ सकता है।