#प्रदेश

साइंस कॉलेज में नवप्रवेशित स्टूडेंट्स के लिए हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम

Advertisement Carousel

रायपुर। गत दिनों शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में स्नातक के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के कहा विद्यार्थी जीवन में सदैव सकारात्मक होना चाहिए।संकल्प के साथ की गई जीवनयात्रा हमें उत्कर्ष की ओर ले जाती है।युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी के भटकाव से बचकर जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।मुख्य अतिथि ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों के आगामी परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर दस हजार रुपए की धनराशि की घोषणा की।



कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा विद्यार्थियों को परिश्रम रूपी तलवार और ईमानदारी रूपी ढाल लेकर लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। विद्यार्थी को स्वच्छंदता और स्वतंत्रता के बीच के फर्क का पता होना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एस.के. पटले ने कहा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के सभी पक्षों को जानकर पूरे मन से पढ़ाई करनी चाहिए। महाविद्यालय का जीवन संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का सुनहरा मौका होता है।

कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकट करते हुए प्रो.वर्षा करंजगांवकर ने महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के विषय विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने महाविद्यालय के गौरवशाली परम्परा को बताते हुए विद्यार्थियों को भविष्यनिर्माता कहा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभारी प्रोफेसर प्रवीण देवांगन ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को एन. ई.पी के प्रावधानों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवम् कर्मचारी उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन डॉ.भुवाल सिंह ठाकुर एवम् डॉ.अर्चना आसटकर ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुनीता पात्रा ने किया।