100 से अधिक जिला अध्यक्षों और प्रभारियों व अन्य पदाधिकारियों को प्रदेश अध्य्क्ष ने जारी किया नोटिस

रायपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की पिछले दिनों हुई महत्वपूर्ण रिव्यू मीटिंग में नहीं आने वाले 100 से अधिक जिला अध्यक्षों और प्रभारियों व अन्य पदाधिकारियों को युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस दिया है। इस बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की गई थी।
इसके आधार पर आने वाले दिनों में अच्छा काम करने वाले युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया जाना है। वहीं अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से पालन नहीं करने वाले पदाधिकारियों की छुट्टी की जाएगी। इस बैठक में अच्छा काम करने वाले NSUI के पदाधिकारियों के काम भी चर्चा हुई ।
हम आपको बता दें कि प्रदेश हाई कमान ने निर्णय लिया है कि NSUI में अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को युवक कांग्रेस में और युवा कांग्रेस में अच्छा काम करने वालों को मूल कांग्रेस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी ।
तैयार होगी युवा कांग्रेस की नई टीम
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि युवा कांग्रेस की नई टीम दशहरा के पहले तैयार हो जाएगी । नई टीम सबसे पहले महंगी बिजली और रोजगार के मुद्दे पर प्रदेश भर में साय सरकार के खिलाफ मुहिम चलाएगी धरना, प्रदर्शन, आंदोलन करेगी । इसके अलावा पंचायत स्तर के कांग्रेस मेंटेलिटी के जनप्रतिनिधियों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा ।