MSME रायपुर ने मैट्स विश्वविद्यालय में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय ने MSME विकास एवं सुविधा कार्यालय (DFO), रायपुर के सहयोग से एक एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई लोकेश परगनिहा, संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख, MSME DFO रायपुर ने, जो मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए MSME की विभिन्न पहल एवं योजनाओं के माध्यम से नवोदित उद्यमियों को मिलने वाले सहयोग की जानकारी साझा की।तकनीकी सत्र में विशिष्ट वक्ताओं ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया –
मोहम्मद मोहफिज, लीड बैंक मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा रायपुर, जिन्होंने बैंकिंग एवं वित्तीय नीतियों पर चर्चा की।
जनेश दीवान, प्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र (DTIC) रायपुर, जिन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की उद्यमिता प्रोत्साहन योजनाओं पर प्रकाश डाला।
सीए अरिहंत कुमार बोथरा, जिन्होंने अपने प्रेरक संबोधन से विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर अग्रसर होने हेतु प्रोत्साहित किया।
श्रीमती स्वाति अग्रवाल, सहायक निदेशक, MSME DFO रायपुर, जिन्होंने केंद्र सरकार की MSME योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में माट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, प्रो. के.पी. यादव, कुलपति, माट्स विश्वविद्यालय ने अपने विशेष उद्बोधन से विद्यार्थियों को उद्यमिता अपनाने हेतु प्रेरित किया।
प्रीतेश पगारिया, निदेशक जनरल एवं गोकुल पांडा, रजिस्ट्रार, माट्स विश्वविद्यालय ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में माट्स विश्वविद्यालय एवं MSME रायपुर की ओर से सभी गणमान्य अतिथियों, संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। विशेष धन्यवाद माट्स विश्वविद्यालय एवं MSME DFO रायपुर की आयोजन टीम को दिया गया, जिनकी मेहनत एवं समर्पण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन इस आशा के साथ हुआ कि यहां साझा किए गए विचार और ज्ञान नई सोच को प्रज्वलित करेंगे, नवाचार को प्रेरित करेंगे तथा अनेक युवा मस्तिष्कों की उद्यमिता यात्रा को और सशक्त बनाएंगे।