#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक इन जिलों में बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक रायपुर, दुर्ग और कांकेर संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज यानि 23 सितंबर से फिर बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।



मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडला, राजनांदगांव, गोपालपुर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 23 सितंबर को उत्तर-पश्चिम और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण बस्तर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।

 

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक इन जिलों में बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

PM Modi US Visit LIVE: पीएम मोदी-