#प्रदेश

राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो रही है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार की रात राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में जमकर बारिश हुई है। अचानक हुई इस बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम में ठंडक आ गई है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार की सुबह से जमकर बारिश हो रही है

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार, जशपुर, सूरजपुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने बताया कि, मानसून जाते-जाते पूरे प्रदेश भी तांडव मचाएगा। प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में मौसम विभाग ने जनता से अपील करते हुआ कहा कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे।