Breaking : 71 नक्सलियों ने किया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण, 30 पर था 64 लाख का इनाम

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ की पुलिस और सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में आज बड़ी सफलता मिली है। सरकार की तरफ से की जा रही आत्मसमर्पण की अपील का असर देखें को मिला है।
बताया जा रहा है कि, दंतेवाड़ा में एक साथ 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से 30 माओवादियों पर ही कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सभी नक्सलियों पर पुलिस पार्टी पर हमला करने, साजिश रचने, हत्या, लूट और अपहरण जैसे गंभीर वारदातों में शामिल रहने के आरोप है।
बताया गया है कि सभी नक्सलियों ने पुलिस के बढ़ते दबाव और सरकार के आकर्षक पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ा है। सभी नक्सलियों को शासन के नीति के अनुरूप राशि, रोजगार और आवासीय सुविधा के साथ सुरक्षा प्रदान की जाएगी।