#प्रदेश

अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत तेंदुए के शावक का डीएफओ की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

Advertisement Carousel

 



गरियाबंद। गरियाबंद के छुरा फॉरेस्ट रेंज में आज गोनबेरा के जंगल तेंदुए का शावक सड़क किनारे मृत अवस्था में पाया।शावक की मौत से वन अमला भी हरकत में आ गया,डीएफओ लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया,परिस्थीति जन्य साक्ष्य के आधार पर डीएफओ ने कहा कि लगभग डेढ़ साल का सावक है,सर में भर चोट के निशान दिख रहा है,अनुमान है की किसी वाहन ने टक्कर मार दी होगी। पीएम रिपोर्ट के बाद असली कारण पता चल सकेगा।