रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा, रिकॉर्ड सेल रूम की छत गिरी, अहम फाइलें धूल में दबीं

रायपुर। रायपुर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के कलेक्ट्रेट परिसर के एंग्लो रिकॉर्ड सेल के रूम की छत अचानक गिर गई। हालांकि जिस जगह की छत गिरी है वहां उस समय कोई कर्मचारी नहीं था। इस कमरे में कई महत्वपूर्ण फाइलें रखी हुई थीं। छत की छज्जा गिरने से फाइलें मलबे और धूल में दब गईं हैं। फिलहाल, प्रशासन ने कमरे को सील कर दिया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। छुट्टी का दिन होने के कारण कमरे में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिस कारण से बड़ा हादसा टल गया। वर्किंग डे पर इस कक्ष में अपना काम लेकर हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं।