#प्रदेश #राष्ट्रीय

करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत,जानिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने हादसे पर क्या कहा

Advertisement Carousel

करूर। तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ मचने से अब तक 39 लोगों की मौत हुई है.हादसे पर तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक़ मरने वालों में आठ बच्चे और 16 महिलाएं भी हैं.सीएम एम.के. स्टालिन की ओर से जारी बयान में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान भी किया गया है.

वहीं एक्टर विजय ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके इस घटना के लिए बेहद दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह गहरी पीड़ा में हैं.

इस घटना की जांच के लिए रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग भी बनाया गया है.

राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना
हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ज़िले में इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू करने के लिए कहा है. हालांकि, कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि “मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने सोशल मीडिया पर लिखा, “करूर में हुई राजनीतिक रैली में बच्चों समेत निर्दोष लोगों की मौत बेहद दुखद और पीड़ादायक है. इस दुखद घड़ी में मैं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि “वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद करें और पीड़ितों के जल्द इलाज के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें.”

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक्स पर इस घटना के बारे में लिखा, “मैंने पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, माननीय स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम और ज़िलाधिकारी से संपर्क किया है ताकि भीड़ की वजह से बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को तुरंत इलाज मिल सके.”

उन्होंने यह भी कहा कि वह जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं.