रायपुर पश्चिम में 96 करोड़ की योजनाओं का भूमिपूजन,विधायक राजेश मूणत की मेहनत लाई रंग, रायपुर पश्चिम को मिले बड़े तोहफे

० विकास की राह पर रायपुर पश्चिम, डिप्टी सीएम अरुण साव ने 70 वार्डों के लिए 50-50 लाख की घोषणा की
० रायपुर को मिली 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 3 ओवरपास का किया शिलान्यास, लाखों लोगों को मिलेगी राहत
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को 96 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में प्रत्येक वार्ड हेतु 50-50 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की।
कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़ सहित नगर निगम के पार्षद, एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
प्रमुख विकास कार्यों का विवरण
० शशिबाला कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, शुक्रवारी बाजार में 3.37 करोड़ रुपये की लागत से बने नवीन भवन का लोकार्पण।
० ठक्कर बापा वार्ड (दीक्षा नगर) में 19.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पानी की टंकी, पाइपलाइन, घरेलू कनेक्शन और स्काडा सिस्टम सहित जलप्रदाय परियोजना का भूमिपूजन। इससे लगभग 75 हजार नागरिकों को लाभ होगा।
० जरवाय मार्ग (बंगाली होटल के पास)और हीरापुर चौक (रिंग रोड-2)पर क्रमशः 23.89 करोड़और 49.40 करोड़ की लागत से दो \ओवरपास निर्माण कार्यों का भूमिपूजन*।