छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल : रोहित यादव देखेंगे जनसम्पर्क, रेणु पिल्ले और सुब्रत मंत्रालय से बाहर

रायपुर। नए मुख्य सचिव विकासशील के कार्यभार ग्रहण करने के बाद छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हो गया। विकासशील ने सीनियर रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू मंत्रालय से बाहर कर दिए गए। इस फेरबदल में रोहित यादव, भुवनेश यादव मुकेश बंसल, रवि मित्तल, सोनमणि बोरा और अंकित आनंद,फरिया आलम समेत कुछ अफसरों का कद बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद और बसवराजू से एक-एक विभाग ले लिए गए हैं। पी दयानंद खनिज सचिव बने रहेंगे, पर उनसे जनसंपर्क विभाग ले लिया गया है। जनसंपर्क विभाग अब रोहित यादव देखेंगे। रोहित यादव सचिव ऊर्जा और पर्यटन के साथ छत्तीसगढ़ विद्युत् मंडल के भी अध्यक्ष हैं। जनसंपर्क विभाग सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का मुख्य माध्यम होता है, इसलिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण पद है।
1991 बैच की आईएएस के पास अब मंत्रालय में कोई प्रभार नहीं रहेगा। वे व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) और माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रहेंगी। 1992 बैच के आईएएस सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक के साथ राजस्व मंडल के अध्यक्ष बनाये गए हैं। सुब्रत साहू भी मंत्रालय से बाहर हो गए।
जनसम्पर्क आयुक्त रवि मित्तल को संचालक विमानन (Director of Aviation) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि उनके पूर्व के विभाग यथावत रहेंगे. सोनमणि बोरा को प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भुवनेश यादव को समाज कल्याण के साथ योजना और सांख्यिकी,अंकित आनंद को पुराने विभाग के साथ पंजीयन, कुलदीप शर्मा रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाओं के साथ वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के एमडी बनाये गए हैं। फरिया आलम को संचालक खाद्य बनाया गया है। वे संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा भी रहेंगी। रायगढ़ जिला पंचायत के सीईओ जितेंदर यादव को राजनांदगांव का कलेक्टर बनाया गया है। दुर्ग के सहायक कलेक्टर पठारे अभिजीत बबन को रायगढ़ जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है।