#प्रदेश

गरियाबंद में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत, बैठी थी पेड़ के नीचे

Advertisement Carousel

गरियाबंद। गरियाबंद में यहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल गांव की है। दरअसल, यहां दो महिलाएं अपने घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठी थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली उनपर गिर गई। जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई।
गांव के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली है और मामले की जांच में जुट गई है।