#प्रदेश

PM Modi Jagdalpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की महासंकल्प रैली से बस्तर की जनता को कर रहे हैं ससंबोधित

Advertisement Carousel

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के दौरे के दौरान नगरनार स्टील प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन महासंकल्प रैली में शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे हैं.

नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर सड़क और सभा स्थल तक करीब 5 हजार जवान तैनात हैं। इनमें DRG, STF, CRPF, जिला पुलिस बल समेत अन्य फोर्स के जवान हैं। BDS और डॉग स्क्वायड की टीम भी लगातार सर्चिंग कर रही है। लाल बाग मैदान में आयोजित आम सभा स्थल की 150 से ज्यादा CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही है।