#अंतरराष्ट्रीय

इटली : पुल से नीचे गिरते ही बस में लगी आग, 21 लोगों मौत

Advertisement Carousel

 



इंटरनेशनल न्यूज़। इटली के वेनिस में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक बस अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई। इस घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस मीथेन गैस से चलती थी, ऐसे में गिरते ही उसमें आग लग गई। इस वजह से कई लोग जिंदा जल गए। घटना के कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे।

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए वहां के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने फेसबुक पर लिखा कि आज शाम हमारे समुदाय में एक त्रासदी हुई है। उन्होंने दुर्घटना स्थल को ‘एक सर्वनाशकारी दृश्य’ बताया। वहीं वेनिस क्षेत्र के गवर्नर लुका जिया ने बताया कि कम से कम 21 लोगों की जान गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शवों को निकालने और उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। मृतकों और घायलों में केवल इटालियंस ही नहीं, बल्कि कई देशों के लोग शामिल हैं।