#प्रदेश

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, कभी-भी लग सकता है आचार संहिता

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। प्रदेश में इस बार मतदाता भी 7 लाख बढ़े हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार हो गई है। वहीं आज छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन है। सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद निर्वाचन आयोग चुनावी कार्यक्रम की घोषणा भी कर सकती है।



जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर से पहले प्रदेश में आचार संहिता लागू होने की संभावना जताई जा रही है।बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के शास्त्री चौक स्थित कार्यालय के मीटिंग हॉल में आज दोपहर 1 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है।