राजधानी में घर में चल रहे धर्मांतरण को रोकने पंहुचा बजरंग दल, कार्यकर्त्ता कर रहे कार्रवाई की मांग

रायपुर। राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ है। एक घर में चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महिला का जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि, महिला काफी समय से बीमार थी और इलाज के बहाने उसे धर्मांतरण में फसाने की साजिश की गई।
बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर जमकर हंगामा कर रहे हैं और धर्मांतरण कराने वालो पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। धर्मांतरण का मामला सामने आने बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्म प्रचारकों को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान स्थानीय लोगों को पुलिस के बीच धर्म प्रचारकों का पैदल जुलूस निकालने की मांग को लेकर झूमा झटकी भी हुई है। लोगों ने पुलिस की गाड़ी रोकने का भी प्रयास किया है।