कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिहार चुनाव में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अशोक गहलोत और अधीर रंजन चौधरी बनाए गए वरिष्ठ पर्यवेक्षक

दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीनों वरिष्ठ नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त करने को मंजूरी दी। कांग्रेस ने 41 अन्य नेताओं को जिला चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है।
बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव संभावित
जिला चुनाव पर्यवेक्षकों में अविनाश पांडे, हरीश चौधरी, अजय राय, सतेज बंटी पाटील, और भक्त चरण दास जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कांग्रेस ने श्रीनिवास बी.वी., तनुज पुनिया, विक्रांत भूरिया और अभिषेक दत्त जैसे कई युवा नेताओं को भी जिला चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव संभावित है।