#Business

सोना आज पंहुचा ऑल टाइम हाई पर, 1339 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी, जानें आज की कीमतें

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। कमोडिटी मार्केट खुलते ही सोने में तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज 6 अक्टूबर को सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है।सोमवार को 1339 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। वहीं चांदी की भी रफ्तार आज सोने से ज्यादा तेज हुई है।

1 किलो चांदी में सुबह 9.35 बजे 1814 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है।सुबह 9.40 बजे एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 119,556 रुपये चल रही है। इसमें 1443 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है। सोने ने अब तक 118,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 119,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।

जानें चांदी का कितना है दाम?
एमसीएक्स में 1 किलो चांदी की कीमत 147,565 रुपये प्रति 1 किलो चल रहा है। इसमें 1821 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 146,627 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 147,700 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।

आपके शहर में कीमत

शहर – सोने का भाव-  चांदी की कीमत

पटना ₹119,300 ₹147,280
जयपुर ₹119,340 ₹147,340
कानपुर ₹119,390 ₹147,400
लखनऊ ₹119,390 ₹147,400
भोपाल ₹119,490 ₹147,510
इंदौर ₹119,490 ₹147,510
चंडीगढ़ ₹119,360 ₹147,330
रायपुर ₹119,310 ₹147,280