#प्रदेश

बस्तर से नक्सलियों का बड़ा ऐलान: माड़ डिवीजन कमेटी ने किया हथियार डालने का निर्णय,पत्र जारी किया

Advertisement Carousel

 

बीजापुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की माड़ डिवीजनल कमेटी ने नया पत्र जारी कर सशस्त्र संघर्ष छोड़ने और शांति प्रक्रिया में शामिल होने की घोषणा की है। इस पत्र पर संगठन की सचिव संगीता (सनीता) के हस्ताक्षर हैं। पत्र में कमेटी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के पॉलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड सोनू द्वारा पहले जारी किए गए पत्र में जिस हथियार छोड़ने के निर्णय की बात कही गई थी, उसे माड़ डिवीजन पूरी तरह समर्थन देती है। संगठन ने कहा कि 15 अक्टूबर 2025 तक वे हथियार डालकर शांति प्रक्रिया में शामिल होंगे।

माओवादी संगठन ने स्वीकारा—बदलते हालात में सशस्त्र संघर्ष अब प्रभावी नहीं रहा माड़ डिवीजनल कमेटी ने अपने पत्र में लिखा है कि देश और दुनिया में लगातार बदलती सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों के बीच पार्टी ने सशस्त्र संघर्ष की उपयोगिता पर पुनर्विचार किया है।