यूं तो हर माह में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है लेकिन आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को बहुत ही खास माना गया है। इस एकादशी को इंदिरा एकादशी और एकादशी श्राद्ध के नाम से जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इंदिरा एकादशी का व्रत रखने से पितरों को यमलोक में परेशानियां नहीं झेलनी पड़ती। एकादशी के दिन श्री हरि की पूजा करने से सात पीढ़ियों के पितर पाप मुक्त हो जाते हैं। वहीं बता दें कि इस बार जगत के पालनहार की कृपा से इंदिरा एकादशी के दिन दो शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं किस दिन रखा जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत।
इंदिरा एकादशी तिथि और मुहूर्त 2023
पंचांग के अनुसार आश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की शुरुआत 9 अक्टूबर 2023 दोपहर 12.36 से होगी और 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03.08 बजे इसका समापन हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार 10 अक्टूबर 2023 को ये व्रत रखा जाएगा।