जुलाना। हरियाणा के जुलाना की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। यहां से मौजूदा विधायक जेजेपी के अमरजीत ढांडा हैं। कांग्रेस ने इस बार ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने कैप्टन योगेश पर दांव चला है। आम आदमी पार्टी ने रेसलर कविता दुग्गल को टिकट दिया है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जुलाना सीट से बीजेपी प्रत्याशी योगेश कुमार 2 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।
2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्ट के उम्मीदवार अमरजीत ढांडा ने बाजी मारी थी। बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हार का सामना करना पड़ा।