आरकेएम पावर प्लांट हादसे में पुलिस ने की कार्रवाई,मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज ,4 मजदूरों की हुई थी मौत

सक्ति। सक्ति जिले के आर.के.एम. पावर प्लांट में हुए भयानक हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लांट के मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। ये हादसा बॉयलर सेक्शन में लिफ्ट टूटकर गिरने से हुआ था, जिसमें करीब 10 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए थे। हादसे में दो श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकि के 6 श्रमिकों को जिंदल फोर्टिस और जिंदल रायगढ़ के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला?
घटना की गंभीरता को देखते हुए सक्ती पुलिस ने तुरंतका निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। जांच के बाद लापरवाही का पता चलते ही पुलिस ने कंपनी के मालिक, डायरेक्टर, प्लांट हेड और बाकि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 106(1), 289 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है।
इन आठ लोगों पर हुआ मामला दर्ज
इस मामले में कुल आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है जिनमें कंपनी के मालिक और डायरेक्टर डॉ. अंडल अरमुगम, डायरेक्टर टी.एम. सिंगरवेल, प्लांट हेड और एडिशनल डायरेक्टर, फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव, बॉयलर और टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल, सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत, पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि और लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव शामिल हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही पूरे प्लांट में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ कहा है कि जांच अभी भी जारी है और अगर कोई और दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कभी इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो सके।
हादसे के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवारों की देखभाल और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही फ़िलहाल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्लांट परिसर में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इससे ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो और न्याय की प्रक्रिया को बिना किसी रुकावट के चलाया जा सके।