कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की हुई बैठक

रायपुर। कार्य परिषद की 63वीं बैठक गुरुवार को हुई। बैठक के प्रारंभ में माननीय विधायकगण सह सदस्यगण रिकेश सेन, डॉ. संपत अग्रवाल और इंद्र कुमार साहू का स्वागत एवं अभिनंदन शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा मनोनित दो सदस्यों आर. कृष्णा दास, प्रभात मिश्र का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्य परिषद की अध्यक्षता महादेव कावरे कुलपति एवं संभागायुक्त रायपुर ने की।
कार्य परिषद में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों में सदस्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रमों के अधिकाधिक उन्नत करने एवं प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों को इसका लाभ पहुंचाने की कार्य योजना पर बल दिया। प्रशासनिक एवं छात्रहित से जुड़ी हुई प्रशासनिक व्यस्थाओं के त्वरित संचालन एवं डिजीटल तकनीक से जोड़ने लैपटाप एवं कम्प्युटर सिस्टम क्रय की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में संसाधनों की पूर्ति के लिए स्वेच्छानुदान, सांसद निधि, विधायक निधि सहित शासन के विविध मदों से राशि आंबटित कराने जनप्रतिनिधियों को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पुनर्गणना एवं चुनौती मूल्यांकन के लिए शुल्क एवं प्रक्रिया निर्धारण उपसमिति के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया जिसके अनुसार पुनर्गणना हेतु ₹50/- और चुनौती मूल्यांकन हेतु ₹1000/- का शुल्क निर्धारित किया गया है।
विश्वविद्यालय के षष्ठम् दीक्षांत समारोह का आयोजन माह जनवरी 2026 में कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। विश्वविद्यालय में कार्यरत गैरशैक्षणिक कर्मचारियों के समयमान वेतनमान को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।
विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा एवं साइबर पत्रकारिता के नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया एवं इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। मीडिया शिक्षा एवं अन्य प्रोग्राम्स में प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों के शत प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के प्रमुख मीडिया समूहों, कार्पोरेट एवं उद्योग समूहों से एमओयू किए जाने एवं छात्रों की रोजगारपरकता को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। रूसा परियोजना के तहत विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन आडिटोरियम का स्थल निरीक्षण कर लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने एवं आवश्यक फर्नीशिंग, आडियो- विजुवल, एकास्टिक कार्यों के लिए शासन को प्रस्ताव प्रस्तुत करते निर्देशित किया।
कार्य परिषद में छत्तीसगढ़ शासन के सचिवों का प्रतिधिनित्व वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों डॉ. राज लक्ष्मी सेलेट ओएसडी उच्च शिक्षा, उत्कल कुमार शर्मा ओएसडी वित्त एवं बालमुकुद तंबोली, जनसंपर्क विभाग ने किया। बैठक के समापन सत्र में कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा ने आभार प्रदर्शन सह धन्यवाद ज्ञापित किया।