#crime #प्रदेश

राजधानी में देर रात हुई युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। यहां आए दिन चोरी, लूट, मारपीट, हत्या जैसी कई गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के खम्हारडीह सरकारी शराब भट्टी का है। यहां शराब दूकान में गार्ड के पद पर पदस्थ गार्ड की युवक ने हत्या कर दी। दरअसल, संदीप पटेल नामक युवक खम्हारडीह सरकारी शराब दूकान में गार्ड का काम करता था। देर रात भींगराज बघेल शराब दूकान पहुंचा और और शराब देने की जिद करने लगा। मृतक सुरक्षा गार्ड संदीप पटेल ने शराब भट्टी बंद होने का हवाला दिया तभी आरोपी विवाद करने लगा और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी भींगराज ने पास पडे लोहे के रॉड से भट्टी के सुरक्षा गार्ड की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के बारे में पतासाजी की तो पता चला कि, आरोपी भी पास के एक निर्माणाधीन प्राइवेट प्रोजेक्ट में सुऱक्षा गार्ड की नौकरी करता है और रात करीब साढे 12 बजे शराब भट्टी पहुंचा है और शराब देने की जिद किया। जिसपर मृतक ने शराब देने से मना किया तभी दोनो के बीच विवाद हुआ और उसकी हत्या कर दी। वहीं आऱोपी द्वारा बताया जा रहा है कि, मृतक ने उससे पैसे लेकर शऱाब देने की बात कही लेकिन मृतक द्वारा पैसे कम वापस करे जिसपर आपत्ति करने पर विवाद हुआ और पास पडे लोहे के रॉड से मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है खम्हारडीह थाना पुलिस ने आरोपी भींगराज बघेल को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी है।