Close

Train Accident: बक्सर के पास ट्रेन हादसा, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की छह बोगियां बेपटरी, एक बोगी पलटी

 

नेशनल न्यूज़। नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ। अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन की छह बोगियां बेपटरी हुई हैं। एक बोगी बेपटरी होने के बाद किनारे गिर गई है। ट्रेन ज्यादा रफ्तार में नहीं थी। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने अभी घायलों के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने की बात कही है। ट्रेन की कितनी बोगियां बेपटरी हुई हैं, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जिला प्रशासन ने 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। मौत के बारे में कोई औपचारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।

रेलवे ने कहा- जान-माल की क्षति नहीं
दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार रात करीब 21.35 बजे गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई है। आम लोग राहत-बचाव कार्य में लग गए हैं। घटनास्थल शहरी क्षेत्र से दूर है। 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह चोटिल हुए हैं। घायलों को निकाला जा रहा है, उसके बाद असल तस्वीर सामने आएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। रेलवे की प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे में किसी प्रकार के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है।

 

Helpline number
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004

scroll to top