बीमार हाथी ने ग्रामीण पर किया हमला, परिजनों के सामने हो गई मौत, ग्रामीण दहशत में

गरियाबंद। मैनपुर क्षेत्र में आज सुबह बीमार और आक्रामक हाथी ने कोदोमाली-तौरेगा निवासी 45 वर्षीय जंगल सिंह पर हमला कर उसकी जान ले ली। जंगल में शौच के लिए निकले जंगल सिंह पर हाथी ने अचानक धावा बोल दिया। घटना इतनी भयावह थी कि परिजनो की आंखों के सामने उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र मे शोक और दहशत का वातावरण बन गया है।
बताया जा रहा है कि, उक्त हाथी लंबे समय से बीमार है और इसी कारण असामान्य रूप से आक्रामक हो रहा है। उसे नेशनल हाईवे 130 सी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने और बीमार हाथी के उपचार का प्रयास कर रही है। उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक और दहशत में डुबो दिया है।