रेलवे स्टेशन के पार्किंग में गौमांस पकाते पकड़ाए दो युवक, स्थानीय लोगों में आक्रोश

राजनांदगांव। धर्म नगरी डोंगरगढ़ एक बार फिर गौ माता से जुड़ी घटना को लेकर सुर्ख़ियों में है। जहाँ कुछ ही दिनों पहले एक युवक द्वारा गौ माता के साथ अनाचार का मामला सामने आया था वहीं अब ताज़ा मामला खुलेआम गौ मांस पकाए जाने का सामने आया है। बीती शाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित वाहन पार्किंग क्षेत्र में दो आरोपियों को गौ मांस पकाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम गौ मांस पकाने का दुस्साहस कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही बजरंग दल के नगर संयोजक ऋषभ डकहा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे, जहाँ दो युवक भागने लगे लेकिन कार्यकर्ताओं ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना किसी संयोग मात्र नहीं है, बल्कि डोंगरगढ़ में पिछले कई महीनों से लगातार गौ मांस की अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि गौ माता की हत्या थाने से महज़ 200 मीटर की दूरी पर की जाती है यह सवाल खड़ा करता है कि आख़िर पुलिस की पेट्रोलिंग कहाँ हो रही है।
स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि जब धर्म नगरी डोंगरगढ़ में बार-बार गौ माता से जुड़ी घटनाएँ हो रही हैं चाहे वह गौ माता से अनाचार का मामला हो या गायों की हत्या का तो आख़िर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठा है। लोगों का कहना है कि जब अपराधी खुलेआम गौ मांस पका सकते हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती तो यह प्रशासन की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। सूत्र यहाँ तक बताते हैं कि डोंगरगढ़ में गौ वध का सिलसिला काफ़ी समय से जारी है लेकिन किसी भी स्तर पर ठोस कार्यवाही नहीं हो रही।