Bihar Election: सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही तेजस्वी ने राघोपुर से दाखिल किया नामांकन, लालू-राबड़ी भी दिखे साथ

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए हाई-प्रोफाइल सीट राघोपुर से नामांकन दाखिल कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष बुधवार दोपहर हाजीपुर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। उनके साथ एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला था। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, वरिष्ठ नेता संजय यादव सहित कई अन्य राजद नेता मौजूद थे।
महागठबंधन में सीट बंटवारा अब तक नहीं
बता दें कि महागठबंधन की ओर से अभी तक राघोपुर सीट को लेकर कोई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई है, न ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा हुई है। तेजस्वी यादव महागठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं। अब तक सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। लेकिन, राजद और वामदल ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है। नामांकन के बाद तेजस्वी यादव के साथ राजद के कई विधायक और नेता भी उपस्थित थे। तेजस्वी यादव के स्वागत में महात्मा गांधी सेतु (जो पटना को हाजीपुर से जोड़ता है) पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
महुआ से तेज प्रताप और राजद से मुकेश रोशन आमने-सामने
वैशाली जिले से तेजस्वी यादव के अलावा राजद ने दो और प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इनमें लालू परिवार के करीबी और महुआ विधायक मुकेश रोशन शामिल हैं, जो आज ही महुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। इस सीट से तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव वर्तमान में विधायक हैं। उन्होंने जनशक्ति जनता दल के टिकट पर इस बार यहां से चुनाव लड़ने का एलान किया है। बता दें कि सीट से अभी तक एनडीए की ओर से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। पिछली बार यानी वर्ष 2020 में तेजस्वी यादव के सामने सतीश यादव चुनाव मैदान में थे, जिन्हें तेजस्वी यादव ने हराया था।