मस्तूरी में नशेड़ी शिक्षक का कारनामा, बच्चों और शिक्षिकाओं के सामने बिना कपड़ों के घूमने का वीडियो हुआ वायरल

बिलासपुर। बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र से एक नशेड़ी शिक्षक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह क्लास रूम में शिक्षिका और बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतारकर बैठा नजर आ रहा है। आरोप है कि टीचर आए दिन शराब का नशा कर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। मामला मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन के प्राइमरी स्कूल का है। दरअसल, मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम सोन स्थित प्राइमरी स्कूल में विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बीते 14 अक्टूबर को वह शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। दोपहर करीब एक बजे टीचर ने पहले स्कूल के शिक्षकों से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।
इसके बाद महिला शिक्षकों व बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी में बैठ गया। इसका वीडियो किसी ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। आरोप है कि टीचर रोज शराब पीकर स्कूल आता है। वायरल वीडियो में कुर्सी पर बैठा टीचर इतने नशे में दिख रहा कि उसके मुंह से सही तरीके से आवाज तक नहीं निकल रही। उसकी जुबान लड़खड़ा रही। शिक्षा विभाग के अफसरों ने वायरल वीडियो की सच्चाई की जांच कर दोषी टीचर पर कार्रवाई करने की बात कही है।