#प्रदेश

एसीबी की टीम ने स्वास्थ्य विभाग में दी दबिश, दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Advertisement Carousel

बालोद। बालोद के स्वास्थ्य विभाग में तब हड़कंप मच गया जब एसीबी की टीम ने दबिश देकर विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर के पद पर पदस्थ मुकेश यादव को डिमोशन करके चौकीदार बना दिया गया था। इसके बाद मुकेश ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की और इस मामले में स्टे लेकर आया।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ दो कर्मचारियों ने उनसे सर्विस बुक का सत्यापन कर एरियर निकालने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिस पर मुकेश ने 20 हजार रुपये पहले दिए और गुरुवार को 30 हजार रुपए की राशि देने के दौरान एसीबी की टीम दोनों कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ दोनो हि कर्मचारी युगल किशोर साहू और सुरेंद्र सोनकर को एसीबी की टीम ने आगे की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।