मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी ने मनाई फ्रेशर्स पार्टी 2025

रायपुर। नए छात्रों के स्वागत के लिए मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर द्वारा भव्य फ्रेशर्स पार्टी 2025 का आयोजन होटल सेलिब्रेशन, जेल रोड, देवेंद्र नगर, रायपुर में किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. डॉ. के. पी. यादव, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. दीपिका ढांढ, डायरेक्टर जनरल प्रियेश पगारिया, तथा रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा ने अपनी शुभकामनाएँ भेजते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को मैट्स परिवार में आत्मीयता के साथ जोड़ना और उनके कॉलेज जीवन की नई शुरुआत का जश्न मनाना था। पार्टी की थीम “इंडो-वेस्टर्न” रखी गई, जिसमें भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन का सुंदर संगम देखने को मिला। छात्रों ने अपने आकर्षक परिधानों, शानदार प्रस्तुतियों और उत्साह से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर के स्वागत भाषण से हुई।
उन्होंने मैट्स यूनिवर्सिटी “प्रबंधक” एवं नए छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन सीखने, सृजन करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का सबसे अच्छा समय होता है। मजेदार खेलों और गतिविधियों ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। Hook Step Challenge और Do the Opposite Number Group Game जैसे फन गेम्स में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उसके बाद डीजे डांस, लंच और स्नैक्स ने पूरे आयोजन को और भी खुशनुमा बना दिया। सीनियर और नए छात्रों के बीच हुए इंटरैक्शन सेशन ने आपसी पहचान और दोस्ती का माहौल बनाया। सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए नए छात्रों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया। कार्यक्रम के अंत में Mr. Fresher का खिताब दीप मंगाटे और Miss Fresher का खिताब गुरसिमर कौर को दिया गया। इसके साथ ही अन्य श्रेणियों में Miss Evening: योगिता साहू, Mr. Evening: किशोर कुमार मरकंडेय, Mr. Handsome: मोहम्मद फैज़, Miss Beautiful: लाव्या पटेल, Mr. Best Dressed: शरद लहरी और Miss Best Dressed: सोनिया केशरवानी को सम्मानित किया गया। फ्रेशर्स पार्टी 2025 ने मैट्स यूनिवर्सिटी की ऊर्जा, एकता और उत्साह की झलक पेश की और सभी के लिए यादगार पल छोड़ गई।