#प्रदेश

विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के बनाए गए उपाध्यक्ष

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अहिवारा के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।आदेश में कहा गया है कि, 19 सितम्बर, 2024 द्वारा आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था। वही 20 अगस्त को गुरू खुशवंत साहेब मंत्री नियुक्त किया गया।

ऐसे में खुशवंत साहेब द्वारा छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद में मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के फलस्वरूप अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर डोमनलाल कोर्सेवाड़ा विधायक, विधानसभा क्षेत्र अहिवारा को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश पर्यन्त अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त करता है।