रायपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद गैंगस्टर अमन साहू बरखा विधानसभा सीट से लड़ेगा. झारखंड से आए वकील ने नॉमिनेशन फॉर्म पर साव का हस्ताक्षर कराए हैं. अमन साहू को झारखंड हाईकोर्ट से चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए आवेदन भी लगाया गया है. इसकी पुष्टि बचाव पक्ष के वकील हेमंत सिकरवार ने की है.
बता दें कि अमन साहू झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है और वर्तमान में रायपुर जेल में बंद है. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं. हाल ही में झारखंड एटीएस ने उसके लॉरेंस बिश्नोई से संबंधों का खुलासा किया है, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता और बढ़ गई है.
28 अक्टूबर तक बढ़ी रिमांड
गैंगस्टर और तेलीबांधा शूटआउट के मास्टरमाइंड अमन साहू से पुलिस अब तक 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान अमन साहू ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अमन साव गैंग के निशाने पर अब भी 53 टारगेट हैं, जिसमें देशभर के कई बड़े कोयला कारोबारी, सरकारी ठेकेदार, बिल्डर्स, और उद्योगपति शामिल हैं। लल्लूराम के पुख्ता सूत्रों से जानकारी मिली कि अमन साव गैंग का संपर्क देशभर के कई राज्यों तक फैल चुका है, जिनमें झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं. पुलिस रिमांड की पूछताछ में अमन साव ने एशिया के कई देशों में अपने कनेक्शन होने को स्वीकार किया है. पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद अमन साव को आज फिर कोर्ट में पेश किया गया, जहां 9 दिनों के लिए यानि 28 अक्टूबर तक उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ाई गई.