#प्रदेश

कबीर साहब ने हमें सत्य के मार्ग में चलने की प्रेरणा दी : अंबिका मरकाम

Advertisement Carousel

 

धमतरी। पनिका समाज बेलर क्षेत्र के कार्यक्रम में विधायक अंबिका मरकाम बतोर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई जहां पर उनका सामाजिक बाधाओं के द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया. साथ ही समाज के द्वारा विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सोपा गया।

इस बीच अंबिका मरकाम ने कहा कि पनीका समाज के लोग कबीर साहब के बताए गए मार्ग में सत्य के मार्ग पर चलने वाले एवं सत्य की अनुयाई होते हैं. इसी बात को हमारे कबीर साहब ने कहा है कि हमेशा सत्य के मार्ग में चलकर सभी को एक समान नजर से देखना चाहिए। वही समाज को एकजुट होकर समाज को शिक्षित कर आज के युग में कदम से कदम अन्य समाज के साथ मिलाकर चलने की जरूरत है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक की विकास की जा सके साथ ही विधायक ने सम्बंधित मांग को तत्काल पूरा करने के लिए सामाजिक बन्धुओं को आश्वस्त किया।
इस बीच वरिष्ठ कांग्रेसी दउवा लाल देवांगन, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी भानेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू ,असकरण पटेल, व सामाजिक जन व समाज की माताओ की उपस्थिति रही।