#crime #प्रदेश

बड़ी खबर : मोहला-मानपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, चुनावी सरगर्मी के बीच हुई घटना से इलाके में दहशत

Advertisement Carousel

मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर में चुनावी चहल-पहल के बीच भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। भाजपा नेता का नाम बिरझू तारम बताया जा रहा है. यह घटना औंधी इलाके के सरखेड़ा गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।



बताया जा रहा कि भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या घर में घुसकर उन्हें गोली मारकर की गई है. उसे दो से तीन गोलियां मारी गई है. बता दें कि पूर्व में नक्सलियों ने दी हत्या की चेतावनी दी थी. भाजपा नेता की हत्या के बाद औंधी इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।