दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीजेपी प्रत्याशियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन
रायपुर। दंतेवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी चैतराम अट्टामी और नारायणपुर भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मौजूद रहे. उन्होंने नामांकन के बाद आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के अलावा यहां कुछ भी नहीं किया. इस सरकार ने राज्य को गांधी परिवार का एटीएम बना दिया. जनता किसान सभी को छला गया है. यहां की जनता समझ चुकी है, इस बार छलावे में नही आने वाली है. जनता बदलाव के मूड में है. भूपेश बघेल की भ्रष्टाचारी सरकार, वादा खिलाफी वाली सरकार है. कांग्रेस की सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है. इनके खिलाफ जनता में आक्रोश है, जनता बदलाव चाहती है..
नारायणपुर में भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माण्डवीया, केदार कश्यप के भाई पूर्व सांसद दिनेश कश्यप सहित राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख माण्डवीया ने कांग्रेस सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा, भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास बनने नहीं दिया. किसानों का कोई भी कर्जा माफ नहीं किया. गंगा जल की कसम खाकर अपना वादा पूरा नहीं किया.





