#प्रदेश

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के सीमावर्ती गढ़चिरौली में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

Advertisement Carousel

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली के भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। खबरों के अनुसार, इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक पुलिस जवान घायल हो गया है।



नक्सलियों की सक्रियता की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नक्‍सल ऑपरेशन लांच किया था। इस ऑपरेशन में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
नक्सली विरोधी विशेष दस्ता सी-60 को भी मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है, ताकि ऑपरेशन को और मजबूती मिल सके। मुठभेड़ गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगलों में हुई, जो नक्सलियों का एक गढ़ माना जाता है।

पुलिस की ओर से ऑपरेशन अभी भी जारी है, और घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।