#प्रदेश

सिटी ऑफ ड्रीम्स में 11 हजार दीपकों से जगमगाई दिवाली — प्रेम, एकता और प्रकाश का अद्भुत संदेश

Advertisement Carousel

 

० कचना स्थित सिटी ऑफ ड्रीम्स सोसाइटी के परिवारों ने मिट्टी के 11 हजार दीपक जलाकर अंधकार पर प्रकाश और नफरत पर प्रेम की जीत का संदेश दिया

रायपुर। दिवाली के पावन अवसर पर कचना स्थित सिटी ऑफ ड्रीम्स सोसाइटी में सोमवार की शाम रोशनी और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोसाइटी के सैकड़ों परिवारों ने मिलकर 11,000 मिट्टी के दीपक जलाए और समाज को एक सुंदर संदेश दिया — अंधकार पर प्रकाश, नफरत पर प्रेम की विजय।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक भारतीय संस्कृति के प्रतीक मिट्टी के दीपकों को पुनः अपनाना और समाज में एकता, शांति एवं पर्यावरण-स्नेह का भाव जागृत करना था।

सोसाइटी परिसर दीपों की सुनहरी आभा से जगमगा उठा। हर परिवार ने अपने घर के सामने दीपक सजाकर सामूहिक रूप से प्रेम, सद्भाव और उत्साह का वातावरण निर्मित किया।

इस अवसर पर सोसाइटी के प्रमुख में राजेश सिंह राणा (आई.ए.एस.) , सोसाइटी के अन्य पदाधिकारीगण तथा सभी परिवारों ने एक साथ दीप प्रज्ज्वलन कर समाज में सकारात्मकता फैलाने का आह्वान किया।

श्री राणा ने कहा —
“दिवाली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि यह हमें एकता, सहयोग और प्रेम का संदेश देती है। जब हम एक साथ दीप जलाते हैं, तो समाज में उजाला और उम्मीद दोनों बढ़ती हैं।”

सोसाइटी के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए दीप सजावट, पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सभी ने मिलकर संदेश दिया कि “सच्ची दिवाली वही है, जो दिलों में रोशनी करे।”

सिटी ऑफ ड्रीम्स, कचना के इस सामूहिक दीपोत्सव ने न केवल रोशनी बिखेरी, बल्कि प्रेम, एकता और परंपरा का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जो पूरे शहर के लिए प्रेरणास्रोत बन गया।