#प्रदेश

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, दीवाली से पहले ही मिल जाएगा वेतन, आदेश जारी

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों को खुशियों का तोहफा दिया है. सरकार ने दिवाली से पहले ही सभी सरकारी कर्मचारियों को वेतन, मजदूरी, मानदेय, पारिश्रमिक भुगतान करने के लिए आदेश जारी किया है. वित्त विभाग मंत्रालय की तरफ से सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल, समस्त विभागाध्यक्ष, सभी संभागीय आयुक्त और सभी कलेक्टरों को यह आदेश जारी किया गया है.



बता दें, इस साल दीपावली अक्टूबर महीने के अंत में है, जिससे सभी कर्मचारियों को महीने भर के खर्च के बाद त्यौहार मनाने के लिए वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता था. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को त्यौहार से पहले सैलरी मिलने से उनके लिए इस त्यौहार की खुशी दुगुनी होने वाली है.