रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष कोर्ट ने आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग के जेल में बंद सभी आरोपियों को राज्य की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। यह निर्णय रायपुर जेल में इन आरोपियों के एक साथ रहने के कारण मिली शिकायतों पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे एक सिंडिकेट चला रहे थे और VIP ट्रीटमेंट का लाभ उठा रहे थे।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में आवेदन किया था, जिसके बाद विशेष कोर्ट ने यह आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, शराब घोटाला के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर जेल, अनिल टुटेजा को कांकेर जेल, और ए पी त्रिपाठी को जगदलपुर जेल में रखा जाएगा। इसके साथ ही, कस्टम मिलिंग के आरोपी और मार्कफेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल और कोयला घोटाले के मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल में स्थानांतरित किया जाएगा।