Close

रोबो रेस कॉम्पिटिशन में भारत माता व डीपीएस धमतरी स्कूल के बच्चों ने की मेजबानी

रायपुर। अंजनेय यूनिवर्सिटी में मनाया जा रह सृजन 3.0 में ओपन स्कूल रोबो रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन रखा गया | जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए वायरलेस रिमोट कंट्रोल सेंसर कारों के बीच स्पर्धा किया गया।

जिसमें प्रथम भूपेश (भारत माता स्कूल) द्वितीय अब्दील व रुद्रांश ( डीपीएस धमतरी) व तृतीय विनेश ( भारत माता स्कूल) से रहे| बच्चों ने बताया भारत माता स्कूल प्राचार्य बाला कुमारी व डॉ. नितिन कुमार शर्मा द्वारा हमेशा से ही क्रिएटिविटी व इनोवेशन के लिए प्रोत्साहन मिलता रहा है. प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र कक्षा छठवीं के रुद्रांश चंद्राकर ने हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के बीच बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया। सभी बच्चों ने प्रशिक्षण रायपुर एन .आई . टी से मास्टर कर रहे निखिल कंन्दा , रोबोटिक्स इंजीनियर वासुदेव पटेल व टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर राहुल सिंहा व अक्षत सोनी से लिए| तीनों ही शासकीय अभियांत्रिकीय महाविद्यालय रायपुर से पासआउट हो कर बच्चों को रोबोटिक्स व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं.

scroll to top