रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरूवार 25 अक्टूबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच रही है। वे दो दिन 26 अक्टूबर तक राजभवन की मेहमान रहेगी और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रूट प्लान तैयार किया है। पहले दिन राष्ट्रपति 11 बजे माना विमानतल पहुंचने के बाद रिंग रोड एक होते हुए एम्स पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी फिर दोपहर एक बजे वहां से काफिले के साथ निकलकर भोजन के लिए राजभवन जाएंगी।
इसके बाद दोपहर तीन बजे डीडीयू ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेगी,जबकि शाम चार बजे डीडीयू ऑडिटोरियम साइंस कालेज से निकल कर पुरखौती मुक्तांगन,नवा रायपुर जायेगी। इन कार्यक्रमों के लिए 25 अक्टूबर की दोपहर से लेकर शाम तक राष्ट्रपति का काफिला रिंग रोड से होकर डीडीनगर, गोलचौक के रास्ते से चार बार गुजरेगा। इस दौरान पूरे मार्ग को आम यातायात के लिए बंद रखा जाएगा।
वीआईपी मूवमेंट के दौरान जिन दोपहिया, चार पहिया वाहन चालक को रिंग रोड से आना जाना करना है, वे वैकप्लिक मार्ग का इस्तेमाल करे, अन्यथा परेशानी होगी। वहीं भारी मालवाहक वाहनों का इन रास्तों पर आवागमन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। भारी मालवाहक वाहन चालक इस दौरान टाटीबंध-सिलतरा बायपास से होकर रिंगरोड नंबर तीन से आवागमन कर सकेंगे।
एडिशनल एसपी यातायात ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रायपुर प्रवास को ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। पुलिस के साथ यातायात के जवान उनके आने-जाने रूट पर तैनात रहेंगे। 25-26 अक्टूबर को वीआइपी रोड में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान एयरपोर्ट की तरफ आवागमन करने वाले वाहन सवार वैकल्पिक मार्ग जोरा-धरमपुरा होकर अथवा छेड़ीखेड़ी से नवा रायपुर प्रवेश मार्ग होकर माना एयरपोर्ट तक आवागमन कर सकते है। इसी तरह से एम्स हास्पिटल आडिटोरियम,पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आवागमन के दौरान वीआईपी मार्ग, रिंग रोड नंबर एक में भी सामान्य यातायात का राष्ट्रपति के काफिला गुजरने से पहले कुछ समय के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग में आवागमन करने वाले सामान्य यातायात वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते है।
इन कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा
राष्ट्रपति का शुक्रवार सुबह 11 बजे माना विमानतल आगमन होगा। वहां से वीआइपी रोड होकर पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी,फुंडहर चौक से फुंडहर एक्सप्रेस-वे होकर एक्सप्रेस-वे रोड से होते तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से रिंग रोड नंबर एक से होकर पचपेड़ीनाका, संतोषीनगर, कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेकर सर्विस रोड से होते ठाकुर बार टर्निंग, रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हास्पिटल चौक, से एनआइटी तिराहा, रविशंकर युनिवर्सिटी गेट के सामने, आमानाका ब्रिज, मोहबा बाजार चौक, मोहबा बाजार ब्रिज से एम्स हास्पिटल गेट नंबर पांच से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल आडिटोरियम में वे पहुंचेंगी।
एम्स हास्पिटल में कार्यक्रम के बाद दोपहर 12:45 बजे वे वापस डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड नंबर एक से कांशीराम नगर ब्रिज के किनारे से केनाल रोड होकर बुढ़ीमाई चौक, कटोरा तालाब चौक, पंचशील नगर चौक, आनंद नगर चौक से जीईरोड होकर भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक से राजभवन पहुंचेंगी।
भोजन उपरांत 3.05 बजे प्रस्थान कर राजभवन चौक से अंबेडकर चौक होकर जीई रोड से भगत सिंह चौक, आनंद नगर चौक से केनाल लिंकिंग रोड होकर रिंग रोड एक से कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेकर सर्विस रोड से होकर ठाकुर बार टर्निंग, रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हास्पिटल चौक, हास्टल चौंक से बाए टर्न कर दोपहर 3.20 बजे डीडीयू आडिटोरियम साइंस कालेज पहुंचेंगी।
वहां से शाम 4.30 बजे डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड एक से तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से फुंडहर चौक,वीआइपी रोड होकर पीटीएस चौक, माना विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक से कार्यक्रम स्थल पुरखौती मुक्तांगन शाम 5.05 बजे पहुंचेंगी। शाम छह बजे पुरखौती मुक्तागंन से वापस शाम 6.30 बजे तक राजभवन पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी।
कल नवा रायपुर के बंद रहेंगे रास्ते
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरूवार 26 अक्टूबर की सुबह नौ बजे राजभवन से निकलकर अंबेडकर चौक जीई रोड,एसआरपी चौक से भारतमाता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह पुलिस थाना होकर 9.10 बजे गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी। फिर वहां से सुबह 9.40 बजे जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर से माना विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगी।फिर भिलाई के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगी।
भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.05 बजे वे माना विमानतल से वापस राजभवन 1.20 बजे पहुंचेंगी। इसके बाद 2.55 बजे राजभवन से निकलकर 3.30 बजे आयुष विश्वविद्यालय,नवा रायपुर पहुंचेंगी। वहां से शाम 14:30 बजे निकलकर माना विमानतल शाम पांच बजे पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस दौरान पूरे मार्ग को आम यातायात के लिए बंद रखा जायेगा।