#प्रदेश

आज राजधानी के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में 101 फ़ीट के रावण का होगा दहन, मनेगा विजय दशमी का पर्व

Advertisement Carousel

रायपुर। आज दशहरे का पर्व है, जिसे विजय दशमी भी कहते हैं। ऐसे में आज राजधानी रायपुर में भव्य उत्सव की तैयारी है, लेकिन आचार संहिता की वजह से रावण का कद कम कर दिया गया है। आज दशहरे पर्व के दिन रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में इस बार 101 फीट का रावण तैयार किया गया है। पहले रावण का कद 110 फीट का होता था, लेकिन इस बार समय की पाबंदी की वजह से रावण का कद 9 फीट घटाया गया हैं। इस बार कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला भी 85 फीट का तैयार किया गया है।



 

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस दशहरे पर्व को लेकर पुलिस भी एक्शन मोड पर है। रावण दहन के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए 200 जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण कोलकाता की आतिशबाजी होगी। बता दें कि रायपुर के रावण भाटा मैदान में दहन 60 फीट का पुतला होगा। इस कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में सीएम भूपेश शामिल होंगे।