Close

देवेंद्र नगर के एक ऑफिस में AC फटने से हुआ हादसा, महिला समेत दो की मौत,घटना से मचा हड़कंप

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर सेक्टर वन के ऑटोमेशन आर्ट ऑफिस में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. आग में झुलसने से 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है कि AC फटने से यह हादसा हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. इस हादसे में एक महिला और ऑटोमेंशन आर्ट के संचालक आरिफ मसूद खान की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, दोनों को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

scroll to top