#प्रदेश

संत श्री जलाराम बापा जयंती महोत्सव 29अक्टूबर को तैयारियाँ पूर्ण – पूर्व संध्या पर निकलेगी विशाल बाइक रैली

Advertisement Carousel

 

धमतरी। धमतरी स्थित श्री जलाराम बापा मंदिर परिसर में तथा श्री गुजराती समाज भवन मे परम पूज्य संत शिरोमणि श्री जलाराम बापा की 226वीं जयंती बड़े श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई जाएगी। यह आयोजन ट्रस्ट मंडल श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट, मठ मंदिर चौक धमतरी तथा श्री गुजराती समाज, धमतरी द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जलाराम मन्दिर मे प्रातः 4:30 बजे मंगल आरती से होगा, जिसके पश्चात नियमित आरती सुबह 7:45 बजे और नारायण भोग आरती 11:30 बजे संपन्न होगी। दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन रहेगा, जिसमें भक्तगण सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण करेंगे।
सांयकालीन भजन संध्या का आयोजन शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा, जिसके उपरांत महाआरती व नियमित आरती सायं 5:45 बजे संपन्न होगी। इस आयोजन में श्री जलाराम महिला सत्संग मंडल की विशेष सहभागिता रहेगी।

श्री जलाराम बापा मन्दिर ट्रस्ट समिति तथा श्री गुजराती समाज ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संत श्री जलाराम बापा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को मंदिर परिसर में खिचड़ी प्रसादी की व्यवस्था नियमित रूप से की जाती है। साथ ही भक्तगण अपने जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ या अन्य शुभ अवसर मंदिर में मनाने हेतु संपर्क कर सकते हैं

सबेरे प्रभात फेरी एवं शाम को निकलेगी शोभा यात्रा

जयंती पर्व पर प्रति वर्ष के अनुसार श्री गुजराती समाज भवन से इस वर्ष भी सबेर 5 बजे से समाज के महिला एवं पुरुषों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो श्री समाज भवन से प्रारम्भ होकर घड़ी चौक, सिहावा चौक से वापस होकर श्री गुजराती समाज भवन पहुंचेगी .
शाम 4 बजे विशाल शोभा यात्रा समाज भवन से निकलेगी जिसमें समाज के सभी सदस्य शामिल होंगे शोभा यात्रा का प्रारंभ समाज भवन से होगा जो शहर की मुख्य मार्गो से होते हुए वापस श्री गुजराती समाज भवन पहुंचेगी उसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण होगा.

पूर्व संध्या पर बाइक रैली का आयोजन

जलाराम जयंती की पूर्व संध्या 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को श्री गुजराती समाज एवं लक्ष्य ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है।
यह रैली शाम 4:00 बजे बिलाई माता मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री गुजराती समाज भवन में विश्राम करेगी।
इस रैली में गुजराती समाज के समस्त सदस्यगण उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। आयोजन समिति ने सभी समाजजनों और श्रद्धालुओं से इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर जलाराम बापा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने की अपील की है।