#प्रदेश

सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू,धान के समर्थन मूल्य पर होगी चर्चा

Advertisement Carousel

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 12 बजे राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में शुरू हो गई है। इसमें 14 नवंबर से शुरू होने जा रही धान खरीदी के समर्थन मूल्य पर निर्णय लिया जा सकता है।



बतादें कि प्रदेश के किसान संगठनों ने इस बार धान खरीदी के लिए धान का समर्थन मूल्य 3, 217 रुपये करने की मांग की है। पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 3,100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी करने का वादा किया था।