छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का रंगारंग शुभारंभ 29 से
० इंडियन लीजेंड धर्मराज रावणन एवं विदेशी खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र
० कोटा स्टेडियम, रायपुर में सायं 6 बजे से होगी प्रतियोगिता
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता की लगातार सफलता के बाद छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्धता प्राप्त कर प्रदेश की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी लीग रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता “छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग” कराने जा रही है। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बतलाया कि इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर प्रदेश में इस प्रतियोगिता का भव्य रंगारंग शुभारंभ 29 अक्टूबर 2025 को सायं साढ़े 5 बजे से स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर की दूधिया रौशनी में 9ए साइड फॉर्मेट में आयोजित होगी, जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण 9 नवंबर को होगा, प्रतियोगिता में रोजाना 5 मैच आयोजित होंगे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी, इंडियन लीजेंड धर्मराज रावणन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, शहर के नामी कॉर्पोरेट्स, ब्यूरोकेट्स एवं खेल प्रेमियों के अलावा बड़ी संख्या में अफ्रीकन मूल के पेशेवर विदेशी खिलाड़ी भी सम्मिलित होंगे। छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग में 10 फ्रेंचाइजी टीमें ब्रह्मविद एफसी, मेट्स पैंथर्स, विला एफसी, फ़िल फाइटर्स, नरेश चैलेंजर्स, स्वर्ण शिल्पी ब्लास्टर्स, बोर्नियो कैपिटल, जेएसएफ क्लब, इनफिनिटी टाइगर्स और शराफत लायंस के नाम से हिस्सा ले रही हैं।





